कौशाम्बी, फरवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता जिला मुख्यालय के पदमा तालाबा में डूबे युवक की लाश शुक्रवार की दोपहर को मिली। युवक का शव मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नया नगर मोहल्ला निवासी उमेश कुमार (25) बुधवार को अपने एक साथी के साथ पदमा तालाब में छलांग लगा दिया था। नशे की हालत में दोनों ने यह कदम उठाया था। उमेश कुमार तालाब में ही समा गया था, जबकि उसका साथी कुछ देर बाद निकल गया था। उमेश के डूबने से परिजन परेशान हो गए थे। तालाब किनारे परिजन छाती पीटकर रो रहे थे। शव निकालने के लिए बुधवार से शुक्रवार की दोपहर तक गोताखोर परेशान रहे। शुक्रवार की दोपहर को उमेश का शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...