सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट मैदान पर अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी का चार दिवसीय मुकाबला रोमांचक चल रहा है। तीसरे दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाए और यूपी पर 24 रन की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में छत्तीसगढ़ की टीम 77 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम के लिए वेदांश ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। इसके अलावा शिवम यादव ने 21, नितांत सिंह 17, फैज खान 28 और बी. बीलाजी राव 13 रन बनाए। यूपी के गेंदबाजों में अयान अकरम ने चार, आदित्य कुमार सिंह ने तीन और यश पंवार ने दो विकेट लिए। उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 370 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान भव्य गोयल ने 87, विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिकाया सिंह ने 88 और अनमोल नौसरान ने 73 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से फैज खान...