मोतिहारी, अप्रैल 13 -- मोतिहारी, निसं। बेतिया रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के आदेश पर जिले में तीन दिनों से समकालिन अभियान चल रहा है। तीसरे दिन चले अभियान में पुलिस ने जिले के विभन्नि थाना क्षेत्र से 397 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों में से 298 को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि समकालिन अभियान के तहत 35 इश्तेहार का तामिला कराया गया है। वहीं 18 कुर्की का नष्पिादन हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कांड में 264 तथा वारंट में 133 शामिल हैं। इसमें पुलिस पर हमला मामले में 4, शराब के साथ 15, शराब सेवन में 93 अभियुक्त शामिल हैं। इसके साथ ही 525 लीटर देशी व 16 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। जबकि ऑपरेशन नंबर प्लेट व हेलमेट के तहत 545 वाहनों स...