कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिपीठ कड़ा धाम में पावन नवरात्र मेले के तीसरे दिन बुधवार को सुबह तीन बजे से ही प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां शीतला के धाम पहुंचे। गंगा स्नान करने के बाद भक्त मां के दर्शन को जयकारा लगाते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर लाइन में खड़े हो गए। इस दौरान पूरा शीतलाधाम मां के जयकारों से गुंजता रहा। तीसरे दिन भक्तों ने मां के चंद्रघण्टा स्वरूप का दर्शन व पूजन किया। धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति भावना से आदिशक्ति मां शीतला को अड़हुल फूल की माला, नारियल, चुनरी अर्पित कर अपने दुख और रोगों से निवारण की कामना किया। मनौती पूरी होने पर भक्त पुन: दर्शन कर जलहरी भरने की अरदास लगाई। तीसरे दिन मां के चंद्रघण्टा का स्वरूप का दर्शन-पूजन कर भक्त धन्य नजर आये। मां शीतला का दर्शन पूजन करने के बाद...