अमरोहा, फरवरी 24 -- जोया के डिडौली गांव में बरसी के कार्यक्रम में गाजर का हलवा खाकर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए सभी लोग सरकारी-निजी अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक होकर रविवार को तीसरे दिन अपने घर को आ गए। इनमें ज्यादातर लोग शनिवार को ही स्वस्थ्य होकर घर लौट आए थे। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों के मुताबिक हलवा बनाने में इस्तेमाल किए मावा समेत प्रयोगशाला को भेजे गए भोजन के सैंपलों की रिपोर्ट एक सप्ताह बाद मिलेगी। इसके बाद ही संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। डिडौली गांव निवासी स्कूल प्रबंधक कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर उनके स्कूल में हुआ था। कार्यक्रम में प्रबंधक के रिश्तेदारों समेत गांव के भी सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। पंडाल में शाम को खाने के साथ ही लोगों ने गाजर का हलवा भी खाया। बताते हैं कि गाजर का...