औरैया, जनवरी 11 -- औरैया, संवाददाता। जनपद में लगातार तीसरे दिन खिली धूप ने दिन के समय ठिठुरन से राहत दी, लेकिन शाम ढलते ही गलन ने लोगों को पुन: परेशान कर दिया। शनिवार की तुलना में रविवार को न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री गिरकर 9 से 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। तापमान में उतार-चढ़ाव ने जनजीवन पर असर डाला और लोग दिन में धूप सेंकते दिखाई दिए। सुबह 09 बजे तक गलन और कुहासे का असर बना रहा, जिसके चलते सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चलते दिखे। इसके बाद जैसे ही धूप तेज हुई, बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। फफूंद रोड स्थित सब्जी मंडी, ककोर चौराहा, दिबियापुर बाजार और बेला रोड पर दुकानों के बाहर लोग धूप का आनंद लेते हुए दिखे। नगर के गजाधर टोला निवासी रामकिशोर, जो रोज सुबह दूध की आपूर्ति करते हैं, बताते हैं कि ...