मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में नामांकन को लेकर तीसरे दिन सोमवार को भी अभ्यर्थियों की भीड़ रही। तीसरे दिन सभी ब्रांच मिलाकर 182 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ। सिविल इंजीनियरिंग में 40, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 24, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 28, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में 33, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 21, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 17, बायो मेडिकल एंड रोबोटिक इंजीनियरिंग में आठ, केमिकल टेक्नोलॉजी में तीन और केमिकल इंजीनियरिंग में आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया। 187 अभ्यर्थी अपग्रेड कैटेगरी में रहे। ये अभ्यर्थी मनपसंद ब्रांच नहीं मिलने के कारण नामांकन नहीं ले सके। अगले राउंड में ये अभ्यर्थी फिर से शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...