सुल्तानपुर, मई 5 -- सुलतानपुर। जिले के निकायों में इस बार तीसरे चरण के प्रधानमंत्री आवास शर्तों पर खरा उतरने वाले नागरिकों को ही मिलेगी। आवासों को हथियाने के लिए बार-बार आधार कार्डों पर निवास की हेराफेरी करने वालों पर भी पैनी नजर अफसरों की रहेगी। अफसरों के स्थलीय सत्यापन और जांच के बाद ही आवासों के निर्माण के लिए धनराशि का आवंटन होगी। पहली बार पांच हजार के पार पीएम आवास आवंटित किए गए थे। जिसमें दो चरणों में आवंटित किए गए 192 आवास अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। जनपद के निकायों के जरुरत मंदों को आशियाना देने की योजना वित्तीय वर्ष 2017-18 के तहत शासन ने जिला नगरीय विकास अभिकरण के माध्यम से बनाई थी। योजना के तहत पहले चरण में 5218 आवास आवंटित किए गए थे। जिसमें अभी तक 192 प्रधानमंत्री आवास अधूरे पड़े हुए हैं। अब फिर दूसरे चरण में प्रधानमंत्री आवास ...