सहारनपुर, जुलाई 29 -- देवबंद। सावन माह के तीसरे सोमवार को नगर और देहा के शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का दिनभर जमावड़ा लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेल पत्र, फूल-फल अर्पित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए भगवान आशुतोष का अभिषेक किया। सिद्धपीठ श्री मन्केश्वर महादेव मंदिर मानकी, सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर घ्याना, श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर, शिव चौक स्थित मंदिर, शिक्षक नगर स्थित शिव मंदिर, शास्त्री चौक स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर तल्हेड़ी बुजुर्ग और शिव मंदिर चंदेना कोली आदि में भी जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। प्रमुख मंदिरों में वहां की कमेटियों की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...