लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से स्तन कैंसर जागरूकता विषय पर विशेष संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी की थीम हर कहानी है विशेष, हर सफर है महत्वपूर्ण रही। मुख्य अतिथि के विभागाध्यक्ष, एंडोक्राइन सर्जरी विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो आनंद मिश्रा ने बताया कि शीघ्र जांच बीमारी के इलाज के लिए बहुत जरूरी है। भारत में पुरुषों में मुंह का कैंसर जबकि स्त्रियों में स्तन कैंसर आम है। दर्द एडवांस्ड स्टेज के कैंसर में होता है। अन्य लक्षणों में सूजन, लाल चक्कत्ते, स्राव, अनियमित आकार है। अधिक दिनों का कैंसर मेटास्टैटिक कैंसर हो जाता है। इससे बचने के लिए स्वस्थ व्यक्तियों को भी माह में एक बार स्वयं जांच करनी चाहिए। इसकी जांच तीन तरह से की जा सकती है जिसमे ...