मधुबनी, जुलाई 27 -- रहिका, निज संवाददाता । तीसरी सोमवारी में कपिलेश्वर में जलाभिषेक करने हजारों की तादाद में कांवरियों का जत्था दोपहर के बाद पहुंच रहे थे। कांवड़ियों का रैला जयनगर से कपिलेश्वर तक तांता लगा हुआ था। दरभंगा - जयनगर एन एच 527 बी पर कांवरियों के पहनावे से केसरिया रंग पटा हुआ था। प्रशासन की ओर से कांवरियों की आवागमन की सुविधा के लिए रहिका से कपिलेश्वर तक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है। स्वयंसेवी संगठन के लोग कांवरियों के लिए चिकित्सा, पेयजल एवं अल्पाहार सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराया है। थके हुए कांवरियों के लिए गर्म जल तथा घायल कांवरियों को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। रहिका प्रखंड मुख्यालय, हाई स्कूल, मिडिल स्कूल सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर आराम करने के लिए कांवरियां की टोली ठहराव कर रही है। रहिका से कपिलेश्व...