सिमडेगा, जुलाई 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर शिवालयों में कांवड़ यात्रा के माध्यम से भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते नजर आए। केसरिया वस्त्र धारण किए कांवरियों ने बोलबम के नारे लगाते हुए वातावरण में शिवभक्ति की सुगंध घोल दी। करंगागुड़ी शिव मंदिर में भी तीसरी सोमवारी के अवसर पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। तीसरी सोमवारी पर ठेठईटांगर, बानो, केरसई, बोलबा, कुरडेग सहित सभी प्रखंडों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मौके पर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही जिले के सभी शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। ठेठईटांगर प्रखंड के अलसंगा, छुरियाधाम, शिवमंदिर में लोगों ने पुरी आस्था के साथ भगवान भालेशंकर का पूजन करते हुए जलाभ...