छपरा, जुलाई 28 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में यातायात व्यवस्था सोमवार को सावन की तीसरी सोमवारी के दिन पूरी तरह से ध्वस्त रही। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र, मुफस्सिल थाना क्षेत्र व टाउन थाना क्षेत्र में कुछ स्थानों पर जाम रहने से आम से लेकर खास तक को परेशानी हुई। जाम की वजह से कई लोगों छपरा जंक्शन पर समय से नहीं पहुंच पाए और उनकी ट्रेन छूट गई तो कई लोगों को पटना एयरपोर्ट जाना था। जाम में फंसने की वजह से उनकी फ्लाइट भी छूट गयी। जाम इस कदर रहा कि पैदल चलने वाले भी परेशान नजर आए। लोगों का कहना था कि आखिर ट्रैफिक थाना खुलने का क्या मतलब जब शहर में सुचारू रूप से छोटे-बड़े वाहन नहीं चल सकते और न ही ट्रैफिक प्लानिंग है । सभी मंदिरों और शिवालों में सुरक्षा पुख्ता इंतजाम सावन की तीसरी सोमवारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सभी मंदिरों व श...