मुंगेर, जुलाई 29 -- मुंगेर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर का चप्पा-चप्पा शिवमय रहा। लोग भगवान शिव की भक्ति में तल्लीन रहे। रिमझिम बारिश के बीच शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शिव मंदिर बम-बम भोले एवं हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। मंदिरों में जलाभिषेक के साथ रूद्राभिषेक हुए तो कई जगह शिव चर्चा आयोजित की गई। तीसरी सोमवारी पर शहर के प्रमुख शिव मंदिरों के साथ ही विभिन्न मोहल्ले में स्थित शिवालयों को फूलों से सजाया गया था। शिवालयों में बज रहे शिव भजन से वातावरण शिवमय रहा। अहले सुबह से ही लोग पूजा के लिए पहंुचने लगे। फूल, बेलपत्र, धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाकर पूजा की गई। भक्तों में किसी ने दूध से तो किसी ने गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक कर मनोकामना मांगी। शहर के गोयनका शिवालय, शिव गुरु धाम सहि...