देवघर, जुलाई 29 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को बाबा वैद्यनाथधाम में जलार्पण के बाद श्रद्धालुओं की वापसी का सिलसिला शुरू होते ही जसीडीह रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को दिनभर स्टेशन परिसर में चारों दिशाओं से लौट रहे कांवरियों की भारी उपस्थिति देखी गई। विशेषकर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ रही। सुबह से ही प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि रेलवे प्रशासन को सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से विशेष प्रबंध करने पड़े। ट्रेनों के आगमन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को हर कोच के पास तैनात किया गया। ताकि अव्यवस्था से बचा जा सके। भीड़ नियंत्रण और यात्री सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने ...