गया, जुलाई 28 -- रामशिला और पिता महेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने महादेव की पूजा-अर्चना की बारिश के कारण शिवालयों में थोड़ी कम रही भीड़ रात में रामशिला मंदिर में स्फटिक शिवलिंग से किया गया शृंगार सावन की सोमवारी पर रंग-बिरंगे बल्बों से सजाए गए शिवालय फोटो गया जी,निज प्रतिनिधि सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर के शिवालयों के साथ ही जिले के प्रमुख धामों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बारिश के कारण सोमवार की सुबह कम भीड़ रही। वर्षा थमने के बाद प्रमुख शिवालियों में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के प्रमुख शिवालयों के अलावा जिले के धामों पर भक्तिों की भीड़ रही। यहां भी बारिश थमने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक हो गई। खासकर महिला और युवतियों की भीड़ अधिक रही। मार्कण्डेय मंदिर में शिवभक्तों की लगी कतार सावन में हर दिन मार्कण्डेय मंदिर में भीड़ रह रही है। सोमवा...