नवादा, फरवरी 22 -- नवादा, निज प्रतिनिधि तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए शिक्षक 22 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। जिले में जो नियोजित शिक्षक पहले और दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा नहीं दे पाए हैं। उनके लिए यह सुनहला मौका है। ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च तक लिए जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। जिले में करीब दो सौ नियोजित शिक्षक अभी तक सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं। नियोजित शिक्षक आवेदन अलग-अलग विषयों में कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से पांचवीं तक में सामान्य विषय, उर्दू और बांग्ला के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, जबकि कक्षा 6 से 8 तक में 6 विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी। हाई स्कूलों के लिए कुल 20 विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी, जबकि इंटर स्कूलों के शिक्षकों के लिएकुल 31 विषयों के ...