गिरडीह, जनवरी 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। पौष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के अवसर पर बुधवार को देवरी थाना मोड़ स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बुधवार को सुंदर कांड का संगीतमय कथा एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजा कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद हाजरा ने बताया कि अयोध्या में श्रीरामलला की प्रतिमा स्थापना की तीसरे वर्षगांठ के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने के उपरांत धार्मिक जयघोष के जयकारे एवं प्रसादी वितरण के कार्यक्रम का समापन किया गया। कथावाचक अनिल पांडेय, मुन्ना पांडेय, बेंजो वादक चुन्नूकांत चौधरी, नालवादक प्रीतम दास, मनोज कुमार राय, पैड वादक चंदन कुमार शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सुखदेव हाजरा, कोषाध्यक्ष बैकुंठ...