मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद, संवाददाता । सिकंदराबाद मंडल/दक्षिण मध्य रेलवे के खंडरावली से बल्हारशाह रेलखंड पर मंदमारि स्टेशन में तीसरी रेल लाइन के विकास कार्य के कारण 30 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक पूर्व नॉन इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। इस तकनीकी कार्य के चलते रेल मंडल की छह ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने निर्धारित तिथियों में इन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार ट्रेन संख्या 05073 एसबीसी से एलकेयू के बीच 3 फरवरी और 10 फरवरी 2026 को, गाड़ी संख्या 05074 एलकेयू से एसबीसी के बीच 31 जनवरी और 7 फरवरी 2026 को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06597 वाईपीआर से वाईएनआरके के बीच 29 जनवरी, 5 फरवरी और 12 फरवरी 2026 को ...