मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट तैयार हो गई है। शुक्रवार को इसे जारी कर दिया जाएगा। लिस्ट में 35 हजार छात्रों के नाम हैं। पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों ने दाखिला नहीं लिया था, उन छात्रों के नाम भी तीसरी मेरिट लिस्ट में जोड़े गये हैं। इनके अलावा नये आवेदन करनेवाले छात्रों को भी जोड़ा गया है। 8989 नये छात्रों ने आवेदन किया है। छात्रों को 11 से 17 अगस्त तक दाखिला लेने का वक्त दिया जायेगा। उधर, दर्जनभर कॉलेजों ने विवि को सीट बढ़ाने का आवेदन दिया है। इन आवेदनों को लेकर गुरुवार को विवि के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में देखा गया कि कुछ कॉलेजों में दूसरी मेरिट लिस्ट तक सीट नहीं भरी है तो कुछ कॉलेज में सीट की जरूरत है। तय किया गया कि तीसरी मेरिट लिस्ट क...