मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- संबध कालेजों में दाखिले की दौड़ चल रही है। इस प्रक्रिया के तहत गुरुवार को तीसरी मेरिट सूची कालेजों में चस्पा की गई। सूची चस्पा करने के साथ ही छात्र-छात्राओं ने दाखिले लिए। बीए और बीकाम में सबसे ज्यादा दाखिले की मारामारी रही। आज भी तीसरी मेरिट में शामिल छात्र-छात्राओं को दाखिले के लिए अवसर मिलेगा। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के कालेजों में 28 जुलाई से पहली मेरिट लिस्ट के दाखिले शुरू हो गए थे। इसके बाद तीन अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले हुए, जो दो दिन में चले। बुधवार की देर शाम तीसरी मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय से जारी हुई जिसके लिए गुरुवार को तीसरी मेरिट लिस्ट कालेजों में चस्पा हुई और विभिन्न कोर्स के दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई। जनपद के एसडी पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, जैन कन्या पीजी कालेज, चौधरी छोटूराम पीज...