एटा, दिसम्बर 28 -- एटा, तीसरी मंजिल से गिरकर पीएसी जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। चीख की आवाज सुनकर पहुंचे स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि उल्टी आने पर बालकनी से झुके थे। 43 पीएस बटालियन में जगदीश गोला जवान पद पर तैनात है और परिवार के साथ तीसरी मंजिल पर रहते है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को उल्टी आने पर बालकनी से झुके थे। इसी दौरान संतुलन खो बैठे। तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य जवान भी पहुंच गए और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। पीआई के माध्यम से नगर पुलिस को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि जवान की हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...