गाज़ियाबाद, जनवरी 5 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में जुलाई 2025 में छज्जा गिरने से हुए हादसे के दौरान श्रमिक की मौत मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रमिक की पत्नी ने पुलिस पर भी मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाली रेखा गौतम के अनुसार उनके पति सुमित गौतम दिहाड़ी श्रमिक थे। रेखा के अनुसार 15 जुलाई 2025 को सुमित उनके बहनोई देशराज के साथ राजेंद्र नगर लेबर चौक पर गए थे। वहां से शालीमार गार्डन में रहने वाले मनीष सक्सेना दोनों अपने साथ घर के छज्जे की मरम्मत के लिए ले गए थे। जब दोनों घर पहुंचे तो छज्जे की हालत देख कर सेफ्टी टूल्स लाने के लिए कहा। आरोप है कि मनीष ने सेफ्टी टूल्स लाने से इनकार कर दिया और दोनों को धमका कर ऐसे ही काम करने के लिए कहा। जिस प...