लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिवसीय 65 वें प्रान्त अधिवेशन बहराइच के महाराजा सुहेलदेव नगर के किसान महाविद्यालय में सम्पन्न होने के अंत में हुई नवीन प्रांतीय दायित्वों की घोषणा में पलिया तहसील के आशुतोष कुमार को प्रांत जनजातीय कार्य संयोजक और पडरिया तुला के सचिन राज को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। पलिया तहसील के निवासी आशुतोष कुमार वर्ष 2022 से संगठन में सक्रिय भूमिका में हैं। पूर्व में पलिया तहसील संयोजक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, प्रांत कार्यसमिति सदस्य जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं वर्तमान में गोला जिले के जिला संयोजक व प्रांत जनजातीय कार्य के संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। वहीं पड़रिया निवासी सचिन राज जिनको लगातार तीसरी बार अवध प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जैसी महत...