पटना, अक्टूबर 13 -- Bihar Chunav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। राजद नेताओं ने इसकी पुष्टि की है। महागठबंधन के चेहरा तेजस्वी यादव तीसरी बार राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वे 2015 में पहली बार राघोपुर से विधायक बने थे। उस समय की महागठबंधन सरकार में वे बतौर उपमुख्यमंत्री सरकार में शामिल हुए थे। इसके बाद 2020 के चुनाव में भी उन्होंने राघोपुर से जीत दर्ज की। अब वे तीसरी बार वे वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। नामांकन को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी की गई है। नामांकन के बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आपको बता दें अभी तक महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन चर्चा है कि कल (मंगलवार) को सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा हो जाए। जानकारी के मुत...