जहानाबाद, जून 9 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिला राजद की बैठक सोमवार को हुई जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नोखा के विधायका एवं जिला निर्वाची पदाधिकारी अनीता देवी ने की। इसका संचालन बाराचट्टी के पूर्व विधायक सह सहायक जिला निर्वाची पदाधिकारी समता देवी ने किया। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रधान महासचिव, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव के साथ-साथ तमाम उपस्थित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश से आए हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में निष्पक्षता पूर्वक सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर महेश ठाकुर और प्रधान महासचिव के पद पर परमहंस राय को निर्वाचित किया गया। उपस्थित लोगों ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला एवं ...