नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में 400 से अधिक रन बनाए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पांच विकेट पर 518 रन पर समाप्त घोषित की। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं भारतीय टीम ने 64 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। भारत द्वारा 6 दशक के बाद शुरुआती 5 विकेट के बीच 50 से अधिक की पार्टनरशिप हुई। इससे पहले भारत ने यह उपलब्धि 1993 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ और 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 1960 में पिछली बार ये हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में टाई टेस्ट में ये किया था। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क...