नई दिल्ली, मार्च 9 -- Bonus Share: एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (SBC Exports Ltd) इस हफ्ते एक बार फिर बोनस देने की तैयारी में है। कंपनी अपने निवेशकों को 2 शेयर पर एक शेयर बोनस देने जा रही है। इस बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 30 रुपये से कम का है।इसी हफ्ते है बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 2 शेयर पर एक शेयर योग्य निवेशकों को मिलेगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 10 मार्च 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर इस दिन रहेंगे उन्हें इसका लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें- 2 शेयर पर 3 शेयर बोनस, 2 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, कीमत 20 रुपये से कम2 बार कंपनी ने दिया है बोनस शेयर कंपनी ने इससे पहले 2022 में निवेशकों को बोनस श...