नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Cupid Ltd Share: क्यूपिड लिमिटेड के निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी के बोर्ड के सामने बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। अगर बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है, तो शेयरधारकों को तय अनुपात में मुफ्त बोनस शेयर मिलेंगे। फिलहाल बोनस का रेश्यो तय नहीं किया गया है। कंपनी ने साफ किया है कि बोर्ड की मंजूरी के बाद ही बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट की घोषणा की जाएगी। एक्स-डेट पर शेयर की कीमत बोनस के हिसाब से एडजस्ट हो जाएगी, जैसा आमतौर पर होता है। बता दें कि बोनस की खबर से पहले ही बीते शुक्रवार को NSE पर शेयर 8 फीसदी उछलकर 424.50 रुपये पर बंद हुआ।क्या है डिटेल क्यूपिड इससे पहले भी अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे और उसी समय शेयर का फेस वैल्यू 10...