मेरठ, सितम्बर 25 -- दिल्ली रोड स्थित मोहिउद्दीनपुर के दीपक होटल पर सोमवार देर रात खरखौदा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव का कुख्यात बदमाश नागेंद्र अपने दो साथियों के साथ रंगदारी मांगने पहुंच गया। होटल मालिक के नहीं मिलने पर बदमाशों ने होटल के कमरों की तलाशी ली और कर्मचारियों को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान होटल गेट पर फैंटम पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन आरोपी पहचान में नहीं आए और आराम से फरार हो गए। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर देर रात दबिश देकर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बदमाश नागेंद्र निवासी खड़खड़ी थाना खरखौदा अपनी अर्टिका कार और एक बुलेट पर सवार साथियों के साथ होटल पर पहुंचा। वह मालिक मुर्तजा निवासी ग्रीन विपेज की तलाश में आया था, उसके नहीं मिलने पर होटल कर्मचारियों से मारपी...