प्रयागराज, जुलाई 3 -- थरवई बाजार में लगा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग के चलते महीनेभर में दो बार फुंक गया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने चंदा कर ट्रांसफॉर्मर ठीक कराया। तीसरी बार बुधवार को ट्रांसफॉर्मर में खराबी आई तो व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार की सुबह थरवई बाजार में प्रदर्शन करने लगे। जब कोई जिम्मेदार नहीं आया तो वे गोड़वा उपकेंद्र पहुंच गए और पूरी सप्लाई बंद कराने पर अड़ गए। इससे खलबली मच गई। अधिकारियों ने तीन दिन में समाधान कराने का आश्वासन दिया तो लोग माने। नंदू मिश्रा ने बताया कि ओवरलोडिंग के चलते दो बार ट्रांसफॉर्मर फुंक चुका है। गर्मी से बेहाल लोगों ने चंदा कर निजी वाहन से नया ट्रांसफॉर्मर मंगाकर लगवाया। इस दौरान करीब 20 हजार रुपये खर्च किया गया। बृजमोहन गुप्ता का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से...