भागलपुर, सितम्बर 11 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में तीसरी बार फिर से गंगा का जलस्तर सोमवार की देर रात से बढ़ना प्रारंभ हो गया है। लगातार तीसरी बार गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं। हर बार जलस्तर घटने पर लोग राहत की सांस लेते हैं। लेकिन एकाएक गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो जाती है और लोगों के लिए एक बार फिर समस्या उत्पन्न कर देती है। जानकार बताते हैं कि पिछले दिनों की तुलना में इस बार गंगा का जलस्तर तेज गति से बढ़ा है। लोगों ने बताया कि दो बार गंगा का जलस्तर बढ़ने से पहले से ही लोगों का काफी क्षति हो चुका है ।अगर फिर से गंगा का जलस्तर में इसी तरह बढ़ोतरी होती है तो अब खाने के लिए भी लाले पड़ जाएंगे। फिलहाल लोग ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए सोच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...