मुंगेर, अक्टूबर 6 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की कुतलूपुर पंचायत की वार्ड संख्या 6 हरि बाबू टोला में शनिवार की देर रात फिर से कटाव शुरू हो गया। दो सप्ताह पहले भी यहां के छह घर गंगा में समा गए थे। हाल में ही कटावरोधी कार्य होने से लोग कटाव होने की बात सोच भी नहीं रहे थे। लेकिन एक महीने के अंदर तीसरी बार कटाव शुरू होने से हरि बाबू टोला के लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। अब गंगा नदी का तट वार्ड नंबर 6 हरी बाबू टोला में में सट गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि कटाव का दौर रात में ही शुरू होता है। जिसके कारण ग्रामीणों में और अधिक भय बना हुआ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की सूचना पर अहले सुबह पहुंची फ्लड फाइटिंग विभाग बेगूसराय की टीम ने कटाव स्थल का मुआयना किया, सोमवार से कटाव रोकने को लेकर कार्य शुरू किये जाने की संभ...