लखनऊ, जुलाई 11 -- नोट...फोटो है -ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की तबीयत में सुधार, डोनर की हालत भी सामान्य लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। शहीद पथ स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मरीज का तीसरी बार किडनी प्रत्यारोपण कर नया जीवन देने में कामयाबी हासिल की है। प्रत्यारोपण के बाद मरीज की तबीयत खतरे से बाहर है। डोनर की तबीयत में भी तेजी से सुधार है। मरीज व डोनर दोनों ही चलने-फिरने भी लगे हैं। यह जानकारी शुक्रवार को रीनल केयर व यूरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. मनमीत सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...