बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- तीसरी बार एसपी कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि बने डॉ. सुरेन्द्र फोटो : 11सीकेहिलसा01 : डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिन्हा। हिलसा, निज संवाददाता। डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिन्हा लगातार तीसरी बार एसपी कॉलेज के शिक्षक प्र्रतिनिधि के पद पर सोमवार को निर्वाचित हुए। सरदार पटेल कॉलेज के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो. रवीन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि शासी-निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि एकल पद के लिए सालाना चुनाव सम्पन्न हुआ। कॉलेज के 13 सदस्यों में से भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा नामांकन पत्र भरा गया, जो जांच में सही पाया गया। एकल पद के लिए एक ही दावेदार द्वारा नामांकन किये जाने की स्थिति में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...