बिहारशरीफ, जून 1 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखण्ड के पटना रोड स्थित एक निजी हॉल में रविवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में मो. इसराइल को तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया गया। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सज्जाद शाह भी मौजूद थे। स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने पार्टी में मजबूती लाने पर जोर दिया। उन्होंने विपक्षी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक बताशा के चक्कर में पार्टी के कार्यकर्ता मंदिर को ही तोड़ने में लगे हैं, जो विपक्षी पार्टी को मजबूत करने का संकेत है। विधायक ने राजद की जीत का श्रेय यादव, अल्पसंख्यक और दलित-पिछड़े वोटरों को देते हुए कहा कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ता गरीब और दलितों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने का प्रयास करें। माउएक पर योगेश्वर प्रसाद, मिथलेश यादव, सुनील सिंह, रणजीत कुमार आ...