जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- गोड्डा के खिलाफ 4-2 से पेनल्टी शूटआउट में मिली रोमांचक जीत के बाद जमशेदपुर डिस्ट्रिक्ट टीम ने झारखंड सीनियर इंटर-डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का खिताब लगातार तीसरी बार अपने नाम कर लिया। रांची में खेले गए इस मैच में शानदार उपलब्धि पर जमशेदपुर एफसी के कोचों ने खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए इसे शहर के फुटबॉल कल्चर की बढ़ती शक्ति का प्रतीक बताया है। जेएफसी के यूथ डेवलपमेंट हेड, कुंदन चंद्रा ने कहा कि लगातार तीसरी जीत जमशेदपुर के मजबूत होते फुटबॉल कल्चर का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह शहर के लिए गर्व का पल है। यह डिस्ट्रिक्ट टीम जेएसए लीग के चुनिंदा शानदार खिलाड़ियों से बनी है, जो सुपर डिवीजन और प्रीमियर डिवीजन में नियमित रूप से जेएफसी की अंडर-16 एवं अंडर-18 टीमों के खिलाफ खेलते हैं। इस मुकाबले ने शहर में जूनियर और सीनियर फुट...