प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज। अनाम स्नेह, अखिल भारतीय महिला परिषद व गांधी अकादमिक संस्थान ने रविवार को राजर्षि टंडन सेवा केंद्र, बैंक रोड में अभिनंदन समारोह हुआ। इसमें लोक सेवक मंडल का तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राजकुमार चोपड़ा को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने अध्यक्ष के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर समाजसेविका जमुनोत्री देवी, डॉ. बीना सिंह, संतोष गोइंदी, ओपी शुक्ल, रवि शंकर मिश्र ने अपने विचार रखे। संचालन मंडल की सचिव ब्रह्म प्रकाश तिवारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...