हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- हमीरपुर, संवाददाता। सपा संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री की तृतीय पुण्यतिथि पर सपाइयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके संघर्षों को नमन कर आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लेकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया। पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष इदरीस खान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने नेता जी के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने कहा धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव सिर्फ एक नेता नहीं थे, वे करोड़ों लोगों की उम्मीद और संघर्ष की पहचान थे। उनका आदर्श, उनका विचार हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगा। एक ऐसा विचार जो संघर्ष, सादगी और जनभावनाओं से उपजा था। उन्होंने राजनीति को सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि समाज निर्माण का माध्यम बनाया। कार्यक्रम ...