कन्नौज, नवम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के युवा पशु चिकित्सक डॉ.वैभव पांडेय को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से 30 नवम्बर को दिल्ली में एक विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें पशु चिकित्सा क्षेत्र में असाधारण योगदान और केस स्टडी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दिया गया। उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार किसी पशु चिकित्सक को यह सम्मान मिला है। पुरस्कार लंदन के इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर और वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने सौंपा। डॉ.वैभव पांडेय नगर के एक गौरवशाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां तीन पीढ़ियां पशु चिकित्सा सेवा को समर्पित हैं। उनके दादा स्व.डॉ.अशोक कुमार पांडेय 1968 से 2002 तक पशु चिकित्साधिकारी रहे। उनके चाचा गौरव पांडेय नगर में पशु चिकित्सक फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। जिन्होंने पशुओं की चिकित्स...