झांसी, जनवरी 19 -- यूपी के झांसी हुए प्रीति हत्याकांड से पुलिस ने पूरी तरह से पर्दा उठा दिया है। रिटायर्ड रेल कर्मचारी ने अपने से 32 साल छोटी तीसरी पत्नी की किसी और से बात के शक पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी। साक्ष्य छुपाने के लिए शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके बड़े संदूक में जलाया। रविवार तड़के अवशेषों को ठिकाने लगाने जाते वक्त ऑटो चालक की सूचना पर राज खुला। पुलिस इसमें शामिल हत्यारोपी की दूसरी पत्नी और बेटे को भी गिरफ्तार है। उसकी निशानदेही पर आलानकब भी बरामद कर लिया है।ये था मामला खातीबाबा इलाके की रहने वाली प्रीति (36) पत्नी राजकुमार एक रेलवे अफसर के घर खाना बनाती थी। उसके अपने से 27 साल बड़े नंदनपुरा पुरा निवासी रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी राम सिंह से संबंध हो गए थे। वह रामसिंह की तीसरी पत्नी के रूप में रह रही थी और वह काफी पैसा खर्च कराती...