बेगुसराय, मार्च 5 -- बीहट, निज संवाददाता। तीसरे नेटबॉल फास्ट फाइव जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में उपविजेता रही बिहार टीम में शामिल बेगूसराय के बीहट के तीन खिलाड़ियों को बेगूसराय नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से बुधवार को सम्मानित किया गया। बेगूसराय जिले के बीहट के रौशन, सोनू तथा सौरभ बिहार टीम में शामिल थे और अपने उम्दा खेल प्रदर्शन से बिहार टीम को उपविजेता का खिताब दिलाने में सफल रहे। बीहट के रौशन कुमार को टूर्नामेंट का बेस्ट शूटर का अवार्ड भी दिया गया। प्रशिक्षक पीयूष कुमार तथा प्रबंधक कुश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बिहार टीम जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था। तीसरा फास्ट फाइव नेटबॉल जूनियर नेशनल प्रतियोगिता हरियाणा के कलिंगा भिवानी में 26 से 28 फरवरी तक आयोजित था। बिहार टीम का हिस्सा रहे बीहट के तीनों खिलाड़ि यों को बेगूसराय जिला नेटबॉल स...