मुजफ्फर नगर, मार्च 27 -- कोतवाली पुलिस ने सीसी कैमरों की मदद से सर्राफ का खोया हुआ जेवरात से भरा थैला ढूंढ निकाला है। सर्राफ थैले को ईरिक्शा में भूल गया था। व्यापारियों ने पुलिस के कार्य की सराहना की है। मोहल्ला विददी वाडा निवासी संजय कुमार जैन पुत्र मूलचंद जैन की बड़ा बाजार में सराफा की दुकान है । तीन दिन पूर्व सर्राफ ने जानसठ तिराहे से ई रिक्शा की और उसमें बैठकर घर जाने लगा। घर जाने के बाद सर्राफ को जेवरात से भरा थैला याद आया लेकिन तब तक ई रिक्शा वाला फरार हो चुका था। काफी तलाश के बाद थैला नहीं मिला तो सर्राफ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बुधवार की देर रात को ई रिक्शा चालक को ढूंढ लिया और उसके पास से जेवरात से भरा थैला भी बरामद कर लिया है। बताया गया है कि थैले में करीब तीन लाख के जेवरात थे, जो बाजार से ...