धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद। कोल इंडिया ने दिसंबर-2023 को समाप्त तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 17% की वृद्धि के साथ 9,069 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की। एक साल पहले यह 7,755 करोड़ रुपए थे। अंतरिम डिविडेंड के रूप में 5.25% की घोषणा की गई है। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 20 फरवरी है। 20 फरवरी को जिसके पास जितने शेयर होंगे उसके आधार पर लाभांश (डिविडेंड) का भुगतान किया जाएगा। तीसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 3% बढ़कर 36,154 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 35,169 करोड़ रुपए थे। यानी पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कोल इंडिया के मुनाफे में लगभग हजार करोड़ की वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...