आगरा, जून 2 -- आगरा रेल मंडल के भूतेश्वर-वृंदावन रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन पर 7.44 किलोमीटर की दूरी के बीच स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली चालू हो गई है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस उपलब्धि से मंडल के मेन लाइन की संचालन क्षमता, संरक्षा, सुरक्षा और उन्नत संचार प्रणाली को मजबूती मिलेगी। स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली के लिए नए रिले हट एलएससी-3 ए का निर्माण, वृंदावन रोड स्टेशन पर नई ए केबिन व बी केबिन का निर्माण हुआ है। एलएससी-3 ए में नए एकीकृत बिजली आपूर्ति (आईपीएस) सिस्टम की स्थापना हुई है। रिले हट एलएससी 3ए में एफट्रॉनिक्स मेक डेटालॉगर स्थापित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...