बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- तीसरी किस्त लेकर भी अधूरा है घर तो, होगी कार्रवाई: डीडीसी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और पीएम आवास योजना की समीक्षा में सामने आयी लापरवाही आवास सहायकों की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, हरनौत समन्वयक से शोकॉज अधूरे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को जल्द पूरा करने का आदेश फोटो : डीडीसी आवास : हरदेव भवन में पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक में शामिल डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। स्वच्छता और गरीबों के आवास निर्माण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरदेव भवन में समीक्षा बैठक में डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने कहा कि सरकारी योजनाओं में ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) क...