पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, भूषण। राज कपूर की ऐतिहासिक फिल्म तीसरी कसम में गढ़बनैली मेले के दृश्य के बाद एक बार फिर पूर्णिया की मिट्टी और यहां की कहानी पूरे देश के रूपहले पर्दे पर नजर आने वाली है। मूल रूप से पूर्णिया के रहने वाले फिल्मकार अजय आनंद की बहुप्रतीक्षित हिंदी फीचर फिल्म "अपना अमिताभ" 12 दिसंबर 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी पूर्णिया जिले के डकैता मीरगंज गांव की सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें संघर्ष, सम्मान और सामाजिक न्याय का सशक्त संदेश दिया गया है। फिल्म 'अपना अमिताभ' के पूर्णिया से जुड़ी होने के कारण स्थानीय लोगों में इसको लेकर विशेष गर्व और उत्सुकता का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर प्रमोट कर रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि "अपना अमिताभ" न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि समाज क...