सहारनपुर, सितम्बर 10 -- बुधवार को नरोत्तमगढ़ गांव के एक पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन के छात्र की शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। मासूम की पीठ पर चोट के निशान देखकर परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। आरोप है कि शिक्षक ने अन्य छात्रों से भी पीड़त को पिटवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल प्रबंधन ने गलती स्वीकारते हुए परिजनों से माफी मांगी है। महमदपुर निवासी कक्षा तीन के बच्चे की पिटाई की जानकारी होने पर परिजन भड़क उठे। परिजन सीधे स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ भी स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गई। भीड़ का आक्रोश देख स्कूल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने न सिर्फ खुद पिटाई की, बल्कि अन्य छात्रों से भी बच्चे को पिटवाया। वहीं...