बिजनौर, जुलाई 10 -- कस्बा रेहड़ के उत्तर पूर्व दिशा में लगभग साढ़े तीन हजार हेक्टेयर में बनाए गए पीलीडैम जलाशय की निगरानी अब तीसरी आंख से होगी। इसके लिए पीलीडैम के स्लूज नंबर एक तथा बनैली एस्केप पर ऑनलाइन कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों का संपर्क सिंचाई खंड कार्यालय धामपुर से रहेगा। एसडीओ पंकज कुमार जैन (सिंचाई विभाग) ने बताया कि अफजलगढ़ सिंचाई खंड, धामपुर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के लिए सतत प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार वर्षाकाल में नदियों के जल प्रवाह, जलाशय का जलस्तर, संभावित बाढ़ की सघन निगरानी, जल संसाधनों का प्रबंधन तथा बाढ़ जैसी आपदाओं पर प्रभावी प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक कैमरे बनैली बैराज व पीलीडैम पर लगाए गए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से...