गिरडीह, जनवरी 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के पर्यटन स्थल के रूप में खंभरा इको पार्क बहुत जल्द ही प्रसिद्ध होता जा रहा है। यहां पर्यटकों की रोजाना भीड़ उमड़ती है। अब पर्यटकों पर तीसरी आंख नजर रखेगी। इसके लिए यहां रविवार को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पर्यटकों की हर गतिविधियां अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। ऐसे में अब पर्यटकों को सोच-समझकर अपनी गतिविधियां प्रस्तुत करनी होगी। बता दें कि पिछले महीने में यहां दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। अब जब पार्क परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तब पर्यटकों की हर छोटी-बड़ी गतिविधियां उसमें कैद होगी एवं उसके आधार पर दोषियों को चिन्हित करने में आसानी होगी। यहां यह भी बता...